जन जागरण के तहत आम आदमी पार्टी ने रेवती में निकाली पद यात्रा
रेवती(बलिया ) आम आदमी पार्टी ने शनिवार की सायं रेवती बाजार में पदयात्रा कर अपनी बात लोगो के समक्ष रखा।इस मौके पर बस स्टैंड पर आयोजित जनसभा में उ.प्र.के सह प्रभारी अनूप पाण्डेय ने कहा कि लोगो की बुनियादी समस्याओ का निराकरण करना हम लोगो का मुख्य उद्देश्य है।इसी मकसद से पार्टी यूपी के राजनीति में अलख जगा रही हैं।
वक्ताओ ने कहा कि 300 यूनिट फ्री गारंटी के साथ पूर्वांचल की समस्याओं का हल निकाला जाएगा।शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में बलिया समेत पूर्वांचल का विकास होगा।वर्तमान सरकार में सड़कों से लेकर शिक्षा,चिकित्सा, ला एण्ड आर्डर की समस्या बढ़ी है। महंगाई आसमान छू रही है जनता की समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं है सरकार में बैठे मंत्री मूकदर्शक की भूमिका में है।सभा को बांसडीह विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी बलवंत सिंह,प्रदीप कुमार,राजेश सिंह,अजय राय मुन्ना,अशोक गुप्ता,उदयवीर सिंह,अनिल कुमार,सोनू कुमार,कृष्णा यादव,प्रभावती,अहिल्या,मीना देवी आदि शामिल रहें।
पुनीत केशरी
No comments