हेरी सखी मंगल गावो री भजन पर श्रोता झूम उठे, जनऊपुर में हनुमत जयन्ती समारोह धूम-धाम से मनाई गई
रतसर (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव में झण्डा समिति के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर हनुमत जयन्ती की 71 वीं वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन संगीतमय प्रवचन में मानस किंकर बालकदास जी ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन किया। कहा कि श्री हनुमान जी का नाम सभी कष्टों व दुखों से मुक्ति दिलाता है। जो भक्त हनुमान जी की आराधना व भक्ति करता है उसे कोई दुख या कष्ट नही आता है। हनुमान जी का नाम जपने वाला भक्त हमेशा निरोग रहता है। मंच से जब बालक दास जी ने " हेरी सखी मंगल गावो री " भजन जैसे ही प्रस्तुत किया तो दर्शकों के उत्साह ने माहौल को खुशनुमा बना दिया तथा भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया। दुसरे दिन हवन पूजन के बाद दिन में गाजे-बाजे के साथ हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं रात में प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर नारदीय मुकाबला की शुरुआत की। दो दलीय नारदी मुकाबला के क्रम में कमलेश देहाती (उ०प्र०) तथा अभिषेक तिवारी ( बिहार ) ने श्रोताओं को पूरी रात झुमने पर मजबूर कर दिया।
वही जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर एवं परशुराम युवा मंच द्वारा आयोजित जनऊबाबा गौरव सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए मनीष कुमार पाण्डेय,रक्षा के क्षेत्र में अजय कुमार पाण्डेय एवं तकनीकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पवन कुमार पाण्डेय को स्मृति चिह्न,मेडल, अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पं० परमहंस जी पाण्डेय, डा० मानवेन्द्र पाण्डेय, रंजीत कुमार पाण्डेय,पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, प्रधान जितेन्द्र पासवान,टुनटुन उपाध्याय,विपुल कुमार पाण्डेय, मुकेश जी व्यास, विजय प्रजापति, राजेश मिश्र,मनोज पाण्डेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मुक्तेश्वर पाण्डेय व संचालन निर्झर के संयोजक धनेश कुमार पाण्डेय ने किया ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments