भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की नौवीं पूण्यतिथि पर उमड़े लोग,नेताओं का तांता
हल्दी, बलिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पी.एन तिवारी की नौवीं पूण्यतिथि पर आयोजित श्रधांजलि सभा सोमवार को उसके पैतृक आवास उत्तीमापुर में मनाई गई।इस दौरान विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने कहा तिवारी जी हमेशा सिखाने का काम करते थे,अधिकारी उनकी बात गंभीरता से लेते थे।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाध्यक्ष परमात्मा नन्द तिवारी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।इस दौरान मंचासीन नेताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने कहा कि इस समय राजनीति में विश्वसनीयता की कमी हो गई,पूर्व जिलाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि तिवारी जी का हनक अधिकारियों में काफी रहती थी।वो जो सामने कहते थे वहीं पीठ के पीछे भी कहते थे।पार्टी के लिए हमेशा तत्पर रहते थे, उनके जैसा व्यक्तित्व मिलना आज के परिवेश में काफी कठिन है। सभी वक्ताओं ने पीएन तिवारी जी द्वारा किए गए कार्यों को याद किया कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तिवारी जी से सिखना चाहिए।इस दौरान क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। वक्ताओं में मुख्य पूर्व से पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे,पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय, खड़ग बहादुर तिवारी,नन्हे मिश्रा,देवानंद पान्डेय, मिलन राम,संजय मिश्रा,परशुराम मिश्रा, भारतेन्दु चौबे, राजेश मिश्रा,गुप्तेश्वर पाठक,अनिल राय,अध्यक्षता डा. शत्रुधन पान्डेय व संचालन अरविंद शुक्ल ने किया।पीएन तिवारी जी के पुत्र शशांक शेखर तिवारी ऊर्फ रमेश तिवारी पूर्व पार्षद नगर निगम गोरखपुर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
हल्दी। पीएन तिवारी जी के नौवीं पूण्यतिथि के अवसर पर वाराणसी से आये गायक संजय सावरिया ने गाया.. जब इ देहिया चार दिन के मेहमान बनल बा,करबो कतनो कमाई संग में कौडी नाहिं जाई।नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का, दौलत तुम्हारी रह जायेगी सोहरत तुम्हारी रह जायेंगी।जैसे गीत गाया।गायक अभिषेक गगन आदि रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments