Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसान सम्मेलन का आयोजन

 


चितबड़ागांव, बलिया । 7 नवंबर रविवार सुबह 11:00 बजे से जमुना राम पीजी कॉलेज चितबड़ागांव पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव सिंह के नेतृत्व में "हिंद पूर्वांचल किसान यूनियन" द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अवलेश सिंह रहे।

उक्त सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल देव सिंह ने किसानों के विभिन्न समस्याओं को उजागर करते हुए बताया कि किसान अभी हाल ही में बाढ़ द्वारा खरीफ फसल का भारी नुकसान उठा चुके हैं बीमा कंपनी से बाढ़ वर्षा के नुकसान की सहायता राशि अति शीघ्र दिलाई जाए। एमएसपी पर शत-प्रतिशतअनाज की खरीद सुनिश्चित किया जाए। सिंचाई के समय किसानों के प्रति बिजली पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उक्त सम्मेलन में वक्ताओं में परमानंद पांडे, वंश नारायण राय, भाजपा नेता अवलेश सिंह, डॉक्टर अनिल राय, दीपक सिंह, डॉक्टर शिव नारायण सिंह, कमलाकांत सिंह, गंगेश्वर सिंह, वेद प्रकाश सिंह, हरिनाथ सिंह, सुरेंद्र सिंह, कौशल सिंह, जितेंद्र सिंह, तेज नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, बृजेश सिंह, गोपाल राय, प्रभंस सिंह,जनार्दन राजभर इत्यादि ने किसानों के विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments