बंदर के काटने से महिला प्रधान घायल
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबेछपरा गांव में दीपावली की देर सायं पूजन को बैठी महिला ग्राम प्रधान सुनैना तिवारी बंदर के काटने से घायल हो गई ।
प्रधान अपने घर के आंगन में लक्ष्मी व गणेश जी का पूजन कर रही थी । मिष्ठान के बाद जैसे ही केला चढ़ाने जा रही थी इसी दौरान अचानक पहले से ताक में बैठे एक बूढ़ा बंदर अचानक उनके बाये हाथ की अंगुली में काटकर केला लेकर भाग गया । परिजन उन्हें स्थानीय बड़ी बाजार स्थित एक प्राईवेट क्लीनिक में भर्ती कराये जहां हाथ के अंगूली में चार पांच टांके लगाया गया । बाद में सीएचसी रेवती पर उन्हें रैबिज का इंजेक्शन लगा। पूर्व प्रधान विरेश तिवारी ने बताया कि चौबेछपरा व छेड़ी गांव में इस समय बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। दो दर्जन की संख्या बंदरों का समूह गांव के लोगो के घरो में घुस कर दो महिने के अंदर आधा दर्जन महिलाओं को काट कर घायल कर चुके है ।
पुनीत केशरी
No comments