कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल में दलछपरा विजेता तथा बेरूर की टीम उप विजेता घोषित
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में डिफेन्स कमेटी के तत्वाधान में आयोजित क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में बेरूर व दलछपरा टीमों के बीच मुकाबला हुआ । जिसमे दलछपरा को 40 अंक तथा बेरूर की टीम को 38 अंक मिले । इस तरह दलछपरा को दो अंक से विजेता तथा बेरूर की टीम को उप विजेता घोषित किया । मुख्य अतिथि दुबहड के ब्लाक के पूर्व प्रमुख मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू तथा विशिष्ठ अतिथि स्थानीय थाना के एस आई राम आश्रय गौतम द्वारा क्रमशः विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड और एक एक हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की गांव देहात में कबड्डी का क्रेज अब भी बरकरार है । खेलकूद के साथ आपको अपने पठन पाठन का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। रेफरी के रूप में हंसराज यादव रहे । इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव, भोली साहनी , डब्लू तिवारी , ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments