दीपावली की रात जबरदस्ती दुकान बंद कराने पर व्यवसायियों में आक्रोश
रेवती (बलिया ) स्थानीय बाजार में दीपावली की रात साढ़े आठ बजे ही गश्ती में निकले पुलिस कर्मियों द्वारा जबरदस्ती दुकान बंद कराने पर व्यवसायियों में काफी आक्रोश व्यापत रहा।
दीपावली की देर सायं गुदरी बाजार में एक इलेक्ट्रानिक दुकानदार से एक ग्राहक से सामान खरीदने को लेकर वाद विवाद हो गया । विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर जीप से पहुंची गश्ती पुलिस ने कार्यवाही की जगह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर सभी व्यवसायियो से दुकाने बंद कराने लगी । बनारसी केशरी की किराना दुकानदार का पुलिस ने सामान बिखेर दिया । गुदरी बाजार में अपनी अपनी दुकानों में लक्ष्मी पूजन करा रहे दुकानदारों पर अप शब्दो का प्रयोग कर हड़काते हुए दुकान बंद करने की चेतावनी दी । नगर के कुछ प्रबुद्ध लोगों से पुलिस ज्यादती की खबर लगते ही एस एच ओ रामायण सिंह ने तत्काल गश्त में निकले पुलिस कर्मियों से दुकानें बंद कराने के नाम पर किसी व्यवसायी के साथ सख्ती न करने का सख्त निर्देश दिया । इसके बाद मामला शान्त हो गया । तत्पश्चात व्यवसायी अपनी दुकान तथा प्रतिष्ठानों में रात साढ़े दस बजे तक पूजन का कार्य कराते रहे । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, केसरवानी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी ने इस घटना की कड़ी आलोचना व भर्त्सना करते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की व्यवसायियों के साथ पुलिसिया उत्पीड़न का मामला होने पर हम लोग रेवती बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेगे ।
पुनीत केशरी
No comments