Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री जंगली बाबा धाम पर संगीत व भजन संध्या का हुआ आयोजन


गड़वार(बलिया): श्री जंगली बाबा धाम पर  विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में व स्वामी परमेश्वरानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा)के सानिध्य में चल रहे महारूद्र यज्ञ के चतुर्थ दिवस रविवार की रात में भजन व संगीत संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें संगीतज्ञ पं० राजकुमार मिश्र के निर्देशन में पं के०पी० मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, बलिया के  छात्र-छात्राओं द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से हुआ।यज्ञाचार्य प.अजय कुमार ओझा ने सस्वती वाचन किया। तत्पश्चात सात्विक आर्यन सिंह ने तबला शोलो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अगले सोपान पर शिवम मिश्र के द्वारा राग पुरिया धनाश्री व भजन-ग़ज़ल की प्रस्तुति की गई।तबले पर संगत आकाश मिश्र ने किया।अगली कड़ी में संगीत विद्यालय की छात्रा स्नेहा,पूजा, अदिति, वंशिका और रिंकू के द्वारा 'बनवारी रे,दईया रे दईया,मोहे छोड़ो डगरिया श्याम' सहित भजन एवं गीतों की प्रस्तुति की गई। तबले पर संगत राहुल रावत ने किया।इसके पूर्व संगीतज्ञ प.राजकुमार मिश्रा ने यज्ञाचार्य प.अजय कुमार ओझा को माला पहनाकर अभिनन्दन किया।वहीं राजकुमार मिश्रा का स्वागत मंचासीन लोगों ने किया।संचालन घनश्याम सिंह ने किया।इस अवसर पर नाल बाबा, चंग बाबा,लल्लन देहाती,लल्लन गुप्ता,विजय शंकर गुप्ता,हरेराम दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments