युवक ने नदी में लगाई छलांग
दुबहर, बलिया : उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाले जनेश्वर मिश्रा सेतु से आज शाम 4:15 में पांडेय पुर जनाड़ी निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर अपने प्राण त्यागने की कोशिश की। उसी समय पिकेट पर तैनात स्थानीय थाने के सिपाही ने गंगा नदी में नाव चलाते नाविक को चिल्ला कर बचाने के लिए आवाज लगाई। तत्पश्चात रामाशीष बिंद पुत्र राजा बिंद, सोमनाथ पासवान पुत्र बल खीरा पासवान व रमेश साहनी ने छलांग लगाए युवक को बिना समय गवाएं पानी से बाहर निकाल लिया। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दल बल के साथ पीकेट पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष परिवार के सदस्यों को थाने पर बुलाए। युवक ने किन परिस्थितियों में गंगा नदी में छलांग लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments