Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिलावट के संदेह में भरे गये दूध व केक के 10 नमूने





बलिया।क्रिसमस पर्व के अवसर के पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामार दल ने शान्ति हास्पिटल बलिया के निकट संदेह के आधार पर 04 दूध के नमूने लिये । टीम ने एन.सी.सी तिराहा हरपुर मिड्डी बलिया स्थित प्रतिष्ठान से 02 केक व 01 बिस्किट का नमूना जाँच हेतु संग्रहीत किया । तदोपरान्त शिकायत के आधार पर सिहाचावर से 01 छेने का रसगुल्ला जांच हेतु लिया गया। छापेमार दल तत्पश्चात रसड़ा कोटवारी मोड़ स्थित बेकरी प्रतिष्ठान से 01 केक व 01 मैदा का नमूना मिलावटी होने के संदेह पर जाँच हेतु संग्रहित किये गये । विभाग की कार्यवाही से रसड़ा बाजार में हड़कम्प मच गया तथा सारी दुकाने बन्द हो गयी । 

अभिहित अधिकारी श्री महेन्द्र ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर विभाग सक्रियता के साथ मिलावट खोरो के मंसुबों को कामयाब नही होने देगा तथा पुरी तत्परता के साथ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते  हुये आमजनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हुये कटिबद्ध हैं । मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमजनमानस से अपील की कि केक एवं अन्य खाद्य पदार्थ जो असमान्य रुप से अधिक रंगे हुये हो उसका सेवन  करने से बचे तथा खाद्य पदार्थ खरीदने के पुर्व उस प्रतिष्ठान का एफएसएसएआई  लाइसेन्स नम्बर का अवलोकन अवश्य कर ले ।  छापामार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री संतोष कुमार, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री प्रेम कुमार यादव  तथा खाद्य सहायक श्री दया शंकर सम्मिलित थे ।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments