अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर
बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि शासन की मनसा के अनुसार प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को अल्पसं
ख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 10:30 बजे जनपद के मदरसा फरोगे तालीम निस्वां उमरगंज, मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी सिकंदरपुर, मदरसा दारुत्तालीम इमिलिया बेल्थरारोड, मदरसा अंजुमन इस्लामिया दारुल उलूम हुसैनिया कोठी रसड़ा में मनाया जाएगा।
जनपद के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन शामिल है से अनुरोध है कि अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध होकर कार्यक्रम में भाग ले।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments