बुलेट से घर आते समय 18वर्षीय युवक की मौत
हल्दी बलिया।थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक सोमवार की रात बलिया से बुलेट से घर आ रहा था।वह दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा ही पहुंचा था अ एक्सीडेंट हो गया।पुलिस ने उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हल्दी थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव निवासी अभिनाश पान्डेय18 पुत्र मृत्युंजय पान्डेय बलिया से रात11बजे अपने गांव आ रहा था जैसे ही वह दुबहर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के समीप पहुंचा किसी गाड़ी से टकराकर सड़क पर लहुलुहान हो गया।आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और घायलावस्था में अभिनाश को जिला अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखा है।यह जानकारी होने पर परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।बताया जा रहा है कि अविनाश बहन की शादी सात दिसंबर 21 को हुई थी,13दिन पहले घर में मंगल गीत हुआ अब घर में मातम छा गया है। अविनाश लखनऊ में रह कर पढ़ता था और फीस जमा करके उसी दिन लखनऊ से गांव आया था।बुधवार को पुनःउसे लखनऊ जाना था।वह घर का इकलौता बेटा था,मां रीता पान्डेय दहाड़ मारकर रोते रोते बेसुध हो गई है, वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।वहीं घर पर रिस्तेदारों व शुभचिंतकों का तांता लगा है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments