20 दिसम्बर तक जमा करें, संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा
बलिया। शैक्षिक वर्ष 2021-22 में जनपद के पूर्वदशम् कक्षा 09-10 में अध्ययनरत छात्रों के छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं द्वारा भरा गया छात्रवृत्ति डाटा का स्कूट
नी लखनऊ एनआईसी से कर लिया गया है। स्कुटनी के उपरान्त जनपद के
छात्रवृत्ति सम्बन्धित विभागीय पोर्टल पर कक्षा 9-10 के 2581संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार हेतु लखनऊ मुख्यालय से उपलब्ध करा दिया गया है।
जनपद के वांछित संस्थाएं कक्षा 9-10 के प्रधानाचार्य को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि संदेहास्पद डाटा
जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रिन्ट आउट प्राप्त करते हुए छात्र/छात्राओं से वांछित अभिलेखों प्राप्त कर एवं आख्या सहित अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर तक जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराते हुये कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रथम तल कक्ष संख्या-07, विकास भवन में उपलब्ध कराया जाना है। तदोपरान्त संस्था की आख्या की जांच जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार निरस्त अथवा स्वीकृत किया जाना है। जनपद के वांछित संस्थाएं कक्षा 9-10 के प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आप द्वारा जमा नहीं किये जाने के कारण अन्यथा की स्थिति में संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वांचित होने के उपरान्त छात्र-छात्राएं एंव संस्था के प्रधानाचार्य स्वयं उत्तरदायी होगें।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments