श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी की अध्यक्षता मे आगामी विधानसभा चुनाव - 2022 के दृष्टिगत कोरंटाडीह डाक बंगला थानाक्षेत्र नरही, बलिया में आयोजित की गयी अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग
बलिया उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत आज दिनांक 18.12.2021 को श्री बृजभूषण, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा कोरंटाडीह डाक बंगला थानाक्षेत्र नरही, बलिया में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र व जनपद बलिया से सटे सीमावर्ती राज्य बिहार से आये अधिकारीगण के साथ अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग की गयी । इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण परिवेश में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं जैसे-अंतर्राज्यीय अपराधियों व जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम,अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम,सीमावर्ती प्रविष्ट मार्ग व अंतर्राज्यीय सीमाओं पर पड़ने वाले नदियों की पेट्रोलिंग,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण, नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम आदि पर चर्चा की गयी तथा इस सम्बंध में श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी महोदय द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक साहाबाद(बिहार) श्री कन्नन पी, पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर, पुलिस अधीक्षक बक्सर (बिहार) श्री नीरज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विजय त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर आरा (बिहार) श्री हिमांशु, सहायक पुलिस अधीक्षक डुमराव श्री राज व डिप्टी एसपी सारण(बिहार) श्री सौरभ जायसवाल मौजूद रहे ।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments