Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरोग्य शिविर में 227 मवेशियों का हुआ सामूहिक दवापान व चिकित्सा

 

रेवती (बलिया ):पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला/शिविर का आयोजन शुक्रवार को विकास खण्ड रेवती के छपरासारिव गांव में आयोजित किया गया।मेला सह शिविर का उद्घाटन व गोपू


जन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री देवनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित पशुपालकों को इस शिविर का लाभ उठाने को कहा तथा मेला सह शिविर में प्राप्त जानकारी को पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक बताया।

मेले में उपस्थित पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी डा मंतराज  ने बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण पर जोर दिया। 

पशु चिकित्साधिकारी, डा. ओम प्रकाश प्रजापति ने पशुपालकों को पशुपोषण में हरा चारे, सुखा चारे, दाने व खनिज लवण के महत्व को बताया।डा. मनोज राव ने पशुओं के बिमारियों के लक्षण के बारे में बताया।

इस अवसर पर मेला/शिविर में आये हुए पशुओं की चिकित्सा डॉ. दिनेश कुमार, डा मंतराज, डा. मनोज राव व अरविंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।शिविर में  142 बड़े पशु, 85 छोटे पशु कौल 227 पशुओं की चिकित्सा व सामुहिक दवापान तथा 110 पशुओं को गलाघोंटू टीकाकरण, एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।


पुनीत केशरी

No comments