Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले के 23 हजार अंत्योदय कार्ड धारकों का बना आयुष्मान कार्ड

 


बलिया  आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 3.24 लाख  अंत्योदय कार्ड धारकों को योजना में  किया गया है शामिल  

- आयुष्मान कार्ड से संबन्धित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर कर सकते हैं संपर्क

बलिया, 18 दिसम्बर 2021

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में 23 हजार अंत्योदय राशन कार्डधारकों काआयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका  है। जिले में कुल  101690 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार है जिसमें 3.24 लाख अंत्योदय कार्ड धारक सदस्य शामिल है। इन अंत्योदय कार्ड धारक परिवार/सदस्यों को इस वर्ष आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आच्छादित किये गये है अब यह अंत्योदय कार्ड धारक परिवार/सदस्य प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध सरकारी व  निजी अस्पतालों में करा सकते हैं । इसके पहले सिर्फ उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभार्थी बनाया गया था जो वर्ष 2011 की जनगणना में गरीबी रेखा से नीचे थे, अब अंत्योदय कार्डधारकों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व  आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ० विजय यादव ने बताया कि जनपद में मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2.21 लाख परिवार सूचीबद्ध हैं जिसके सापेक्ष 107498 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है अर्थात कुल 1109180  आयुष्मान योजना के लाभार्थी सूचीबद्ध हैं जिसमें  अब तक 266144 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से  जनपद में कुल 25 अस्पताल सूचीबद्ध हैं। इनमें 12 सरकारी व 13 निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में 23 सितंबर 2018 से 14 दिसम्बर 2021 तक 9629 लाभार्थियों (14.05 करोड़ रुपए)  का नि:शुल्क उपचार हुआ है।

इस तरह से बनवा सकते हैं कार्ड:-

आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिनके पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की ओर से योजना संबंधी पत्र आया है या वह अन्त्योदय कार्ड धारक हैं तो अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यह कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर, योजना से आबद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तथा गाँव की आशा व राशन देने वाले कोटेदार से सहयोग प्राप्त कर नजदीकी कामन सर्विस सेंटर से या आरोग्य मित्र से भी लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कह सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक देश भर में योजना से आबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड पूरी तरह नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं ।

परमिला देवी निवासी ग्राम- पिंडारी ने बताया कि बार-बार इलाज कराने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी। जब मुझे अंत्योदय राशन कार्ड  धारकों का आयुष्मान कार्ड बनने की सूचना प्राप्त हुई तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। अब मेरा आयुष्मान कार्ड बन चुका है। मैं काफी खुश हूं।

  हंसराज निवासी ग्राम- शाहपुरअफगा ने बताया कि इस योजना से जुड़े होने का पता मुझे तब चला जब मैं अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में आया। यहाँ पर आने के बाद अंत्योदय राशन कार्ड से आयुष्मान केंद्र पर मेरा नाम आयुष्मान भारत योजना से जुड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। मैं काफी प्रसन्न हुआ।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments