Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर - सुखपुरा नहर मार्ग का मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया शिलान्यास, 23 करोड़ की लागत से बनेगी साढ़े आठ किमी सड़क


 




रतसर (बलिया):प्रदेश सरकार के खेलकूद एवं पंचायती राज मन्त्री ( स्वतन्त्र प्रभार ) उपेन्द्र तिवारी ने सोमवार की देर शाम सुखपुरा गड़वार मार्ग से नहर की पटरी जनऊपुर होते हुए रतसर तक मार्ग के चौड़ीकरण का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत 22.96 करोड़ की लागत से 8.4 किमी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से आवागमन सुलभ हो जाएगा । सरकार के उपलब्धियों के बारे मंच से कहा कि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को नवम्बर से प्रति यूनिट 5 किग्रा अतिरिक्त निः शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संकल्प " सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास " को अक्षरशः लागू करते हुए वर्तमान सरकार ने सभी मत, मजहब,जाति वर्ग और क्षेत्र का समावेशी विकास किया है। बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना द्वारा निः शुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए।वहीं आयुष्मान भारत के तहत 6 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कर गोल्डन कार्ड बनवाए गए है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा अब तक ढाई करोड़ से अधिक किसानों को 38 हजार करोड़ रुपए हस्तान्तरित किए गए है। इसके पूर्व ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार एवं राकेश कुमार ने मंत्री जी को बुके देकर एवं फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों की मांग पर जनऊपुर से एकडेरवा जर्जर मार्ग को एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया। मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने वहां पर आए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच लगभग दो हजार कम्बल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हर साल गरीब लोगों के बीच ठंड के समय कम्बल वितरण का कार्य करता आया हूं। इस मौके पर डा० मदन राजभर, टुनटुन उपाध्याय,पिन्टू पाठक, विजय गुप्ता,योगेश राय, रमाशंकर सिंह,भृगुनाथ चौहान,रामप्रवेश राजभर, दिग्विजय पाल,सूर्यनाथ यादव, विक्रमा यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र पाण्डेय एवं संचालन उमेश सिंह ने किया ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments