Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत रतसर में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत मंत्री ने 259 वृद्धजन एवं दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का किया वितरण


 



रतसर (बलिया):राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत स्थानीय नगर पंचायत स्थित बीका भगत के पोखरे पर मंगलवार को शिविर आयोजित कर 259 वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार ) उपेन्द्र तिवारी ने किया । उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा गड़वार ब्लाक में शिविर के माध्यम से 259 वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को लगभग 34 लाख 18 हजार के 895 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया । मन्त्री ने बताया कि इसमें मुख्य रुप से ट्राई साइकिल 21, कोमोड व्हील चेयर 218, बैसाखी 30, छड़ी 225, कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स 9, चश्मा 74, कान की मशीन 100, कृत्रिम दांत 54, सिलिकान फोम कुशन 110, वाकिंग स्टिक स्टूल के साथ 4, स्पाइनल सपोर्ट 20 एवं फूट केयर किट 29 नग वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्रियान्वित एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को शिविर लगाकर निःशुल्क पंजीकरण कराया गया था। इसके अलावे बताया कि बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबन्धित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता / शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना चलाया जा रहा है। इसके साथ ही निर्बल एवं असहाय लोगों को मंत्री द्वारा दो हजार लोगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों एवं असहायों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर एलिम्को के प्रबन्धक हरीश कुमार, सहायक प्रबन्धक शिवकुमार अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी सीमा राय, उपेन्द्र पाण्डेय, विजय गुप्ता, देवेन्द्र गिरि,, रवि सिंह, अरविन्द गुप्ता, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मुसन सिंह, बंटी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रभारी डा० मदन राजभर एवं संचालन मण्डल मंत्री उमेश सिंह ने किया I

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments