जानें कब से प्रारम्भ होगा पूज्य स्वामी खपड़िया बाबा के 37 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्री महारुद्र यज्ञ
बैरिया, बलिया । पूज्य स्वामी मुनिश्वरा नन्द जी खपड़िया बाबा के 37 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्री महारुद्र यज्ञ 4 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होगा । उक्त महायज्ञ के तैयारियों को लेकर शनिवार को पूज्य स्वामी श्री हरिहरा नन्द जी महाराज के सानिध्य में देर शाम एक बैठक हुई । बैठक में महायज्ञ के आयोजन व सुचारू व्यवस्थाओं से सम्बंधित की महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये ।
बैठक में महायज्ञ में सेवा कार्य हेतु 25 लोगों की समिति गठित कर सावनछपरा, रेवती, कर्णछपरा, सोनबरसा, दोकटी, नवका गांव, श्रीपालपुर, चाँदपुर , बैरिया, लक्षुटोला,सुकरौली तथा बाजितपुर आदि गांवों ने सेवा करने का संकल्प लिया । बैठक में सम्पूर्ण यज्ञ कार्यो के संचालन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें धर्मबीर उपाध्याय, जीतेन्द्र उपाध्याय, अमरनाथ सिंह, राणा सिंह, धर्मपाल सोनी, महेन्द्र सोनी , सुरेन्द्र तिवारी, टुनटुन तिवारी, घनश्याम तिवारी, रंजय यादव तथा पीयूष यादव आदि लोगों जिम्मेदारी सौंपी गई । गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष श्री खप्पड़िया बाबा के पुण्यतिथि पर महारुद्र यज्ञ का आयोजन संकीर्तन आश्रम द्वारा किया जाता रहा है । इस वर्ष यह महायज्ञ 4 जनवरी 2022 को भव्य जलयात्रा व 5 जनवरी को पंचाग, वेदीपूजन व अरणीमंथन के साथ शुरू होगा जो 16 दिसम्बर तक चलेगा । 17 दिसम्बर को विशाल भंडारा का आयोजन होगा ।
महायज्ञ के बीच 15 जनवरी को अपराहन 2:10 बजे श्री खप्पड़िया बाबा के समाधी में पूज्य स्वामी हरिहरानंद जी द्वारा महाआरती किया जाएगा । महायज्ञ के दौरान वृन्दावन धाम के प्रसिद्ध राम कथावाचक श्री शैलेश बापूजी महराज द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन किया जाएगा
बैठक में प्रमुख रूप से बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य तपेश्वर सिंह, शामू उपाध्याय, मैनेजर यादव, बिरेन्द्र सिंह, आनन्द द्विवेदी, संतोष सोनी, सुधीर पाण्डेय, दिनेश यादव तथा आश्रम व्यवस्थापक शंकर जी सहित सैकड़ों श्री खप्पड़िया बाबा परिवार के धर्मानुरागियों ने भाग लिया । बैठक का संचालन पूर्व जिलापंचायत सदस्य शैलेश सिंह ने किया ।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments