45 वर्षीय गुड्डू शर्मा के दो दिनो से लापता होने से परिजन अनहोनी की आशंका से है सशंकित
रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र के नयी बस्ती दिघार निवासी 45 वर्षीय गुड्डू कुमार शर्मा के दो दिनो से अचानक गायब होने पर परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से काफी सशंकित है। परिजन इस मामले से पुलिस को अवगत कराने के बाद अपने स्तर से तलाश कर रहे है।
बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि मेरा भाई सोमवार के दिन नित्य की भांति सुबह टहलने के लिए घर से बाहर निकले। लेकिन घर वापस नही लौटे। परिजनो का कहना है कि शारीरिक रुप तथा मानसिक रुप से पूरी तरह स्वस्थ्य थे। समझ में नही आ रहा कि कहा चले गए। परिजन उनकी सकुशल बरामदगी को लेकर हलकान है ।
पुनीत केशरी
No comments