स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष पर देश के लिए प्राण निछावर करने वाले बलिदानीयो के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकली।
बलिया। स्वतन्त्रता के 75 वें वर्ष पर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों के सम्मान में शुक्रवार को नागाजी सरस्वती विद्या
मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के 1857 बच्चों ने अमृत महोत्सव आयोजन समिति के तत्त्वाधान व अरुण मणि के नेतृत्व में रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली।
200 मीटर लम्बे तिरंगा ध्वज व भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडेय, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमूर्ति बनें बच्चों की झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। रामलीला मैदान में भारत माता व राष्ट्रीय व स्थानीय अमर बलिदानियों के चित्रों के समक्ष पुष्पार्चन व दीपार्चन के बाद यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें सम्मिलित जनमानस द्वारा भारत माता की जय, अमर बलिदानियों के जयघोष किया जा रहा था। तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से निकलकर एलआईसी तिराहा, मालगोदाम रोड, रेलवे स्टेशन, विशुनीपुर, ओकडेनगंज पुलिस चौकी, चौक, हनुमानगढ़ी होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची, जहां भारत माता का पूजन व आरती हुई। वन्देमातरम गीत के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले अमर बलिदानियों व सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। रास्ते में जगह जगह इस तिरंगा यात्रा पर लोगों द्वारा पुष्पवर्षा किया गया। यात्रा में संयोजक संतोष सिंह के अलावा परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक सत्येन्द्र, मारुति नन्दन, सचिन, अक्षय ठाकुर, जगदीश सिंह, अनिल सिंह, संजय कश्यप, अरविंद सिंह, निर्भय शंकर उपाध्याय,ओम प्रकाश मिश्र, लव, शिवम मिश्र आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments