थाना सिकंदरपुर पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित मुकदमे के वांछित अभियुक्त के विरुद्ध की गयी धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही
आज दिनांक 15/12/2021 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना सिकंदरपुर मय हमराह व निरीक्षक अपराध व चौकी प्रभारी कस्बा सिकंदरपुर द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 218/21 धारा 302, 120 B भादवि0 के वांछित अभियुक्त मनीष राय उर्फ गोविंद राय पुत्र बृजकुमार राय ग्राम लिलकर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया के घर पर व ग्राम में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पर माननीय न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी बजा कर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की उद्घोषणा का तामिला व नोटिस चस्पा कर विधिक रुप से कराया गया ।
रिपोर्ट - टी ०एन० पांडेय
No comments