इंदिरा आवास के आधा दर्जन लाभार्थियों को मिला पीएम आवास
रेवती (बलिया ):स्थानीय ब्लाक के हड़िहा कला ग्राम सभा में आधा दर्जन से अधिक एेसे लोगो को पीएम आवास दिया गया है। जो एक दशक पहले इंदिरा आवास का लाभ ले चुके है।
ग्रामवासी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मुन्नी लाल को पहले इंदिरा आवास मिला था जबकि वर्तमान में उसकी पत्नी फूलपति को पीएम आवास दिया गया है।इसी प्रकार राजकुमारी देवी भी इंदिरा आवास पा चुकी थी। फिर भी इनके पति गनेश को भी पीएम आवास मिल गया।अंग्राहित राम इंदिरा आवास के बाद वर्तमान में पीएम आवास का लाभ ले चुके है।
यादव ने बताया कि आवास सूची पर आपत्ति उठायी गयी थी।लेकिन सुविधा शुल्क के आगे सारी आपत्तियां खारिज हो गयी। अपात्र को लाभ मिला और बहुत से पात्र इससे वंचित रह गए। प्रजापति ने इस सम्बन्ध में डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments