कांग्रेस कैम्प कार्यालय "शिवानन्द सदन" पर शोक सभा कर स्व.रमेश चंद मौर्य को दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : 363,विधानसभा बैरिया के नगरपंचायत निवासी स्व.रमेश चंद मौर्य पूर्व कांग्रेस जिला सचिव के 18 दिसम्बर को रात के लगभग 9 बजे हुई आकस्मिक मृत्यु पर सोमवार को कांग्रेस नेता पीयूष मिश्र के आवास कांग्रेस कैम्प कार्यालय "शिवानन्द सदन" बैरिया पर आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से गतात्मा की शांति एवं इस दुखद बेला में इस पीड़ित परिवार को सम्बल देने की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर सी बी मिश्र PCC, ब्लॉकध्यक्ष मुरली छपरा डॉ विश्व कर्मा शर्मा,पारस वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बैरिया,रजनी कांत तिवारी जिला सचिव,जय प्रकाश तिवारी जिला सचिव,विश्राम दूबे पूर्व जिला सचिव,प्रभात सिंह पूर्व पीसीसी,सुनील सिंह पप्पू जिला महासचिव,उदय शंकर राय,हरे राम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
No comments