प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में दो के खिलाफ हिन्दु वाहिनी ने दी तहरीर
रेवती (बलिया ):हिन्दू वाहिनी के नगर अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व भाजपा नेता भोला ओझा ने रेवती थाने में बुधवार के दिन तहरीर देकर वार्ड नं. 1 निवासी विजय प्रजापति और उनके सगे भाई विनोद प्रजापति पर प्रलोभन देकर हिन्दुओ को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि इनके घर पर माह के प्रत्येक 15 तारीख को ईसाई समुदाय के लोग आते है तथा हिन्दु महिलाओ तथा पुरुषो को एकत्र कर हिन्दु धर्म के प्रति भटकाते हुए ईसाई धर्म के प्रति आकर्षित करने का प्रयास करते है । बुधवार के दिन यह बैठक जैसे ही शुरु हुई नेताओं ने इसकी विडियो क्लिप बनवाकर पुलिस को कार्यवाही के लिए लिखित तहरीर दिया। इसकी जानकारी हिन्दु संगठनो सहित भाजपा नेताओ को देते हुए इस पर अंकुश लगाने के साथ ही दोषी लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई । मौके पर एक भी व्यक्ति मौजूद नही था । आरोपित विनोद प्रजापति से पूछताछ कर मामले की सत्यता की जांच की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments