टार्च से चार्जर निकाला तो निकाला प्राण
हल्दी बलिया।स्थानीय ग्राम सभा के भदौरिया टोला निवासी अमित यादव का 4 वर्षीय पुत्र बिपुल की मौत बिजली के करेंट लगने से शुक्रवार की रात को हो गई।
बताया जाता हैं कि अमित यादव के परिवार के लोग टार्च को तख्त पर रखकर चार्ज कर रहे थे।कि अचानक कही से खेलता हुआ बिपुल आ गया और टार्च से खेलने लगा।नादानी में अबोध बालक ने चार्जर निकाल दिया।उसी समय करेंट की चपेट में आ गया।परिवार के अन्य सदस्य कुछ समझ ही नही पाये तब तक विपुल के मुँह से झाग निकलने लगा ।आनन फानन में परिजन स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले गये तब तक काफी देर हो चुका था।बिपुल की माँ सुनैना सहित परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments