दिव्यांगजनों में राज्य मंत्री ने वितरित किए सहायक उपकरण
गड़वार(बलिया):एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत अलावलपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज व खेलकूद राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है।कहा कि सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को हर एक पात्र तक पहुंचाने व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।इस दौरान कुल 516 दिव्यांगजनों में 100 ट्राइसाइकिल, 100 व्हील चेयर,116चश्मा,200छड़ी,100कृत्रिम जूता व 5 कृत्रिम पैर,46दांत सहित कुल 1232 सहायक उपकरण वितरित किया गया।वहीं इस अवसर पर निर्बल असहाय दो हजार लोगों को मंत्री द्वारा कम्बल भी वितरित किया गया।जिसको पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर टुनटुन उपाध्याय,मनोज सिंह,विश्वनाथ वर्मा,विक्की सिंह,शंकर राजभर,मुन्ना रॉय,अखिलेश चौहान, रवीश राय, हरेंद्र सिंह रहे।संचालन चंदन सिंह ने किया।एलिम्को कानपुर की टीम में श्रीनिधि सिंह,अमित कुमार,दिवाकर कुमार,विनय मौर्य,कृष्णा मौर्य रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments