Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामुदायिक शौचालय की चाभी स्वयं सहायता समूह को सुपुर्द

 


दुबहड़। स्थानीय क्षेत्र के विकास खण्ड दुबहड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दोपही, अगरौली में मंगलवार के दिन शासन द्वारा ग्रामीणों के सुविधा के लिए नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाभी गांव के स्वामी विवेकानंद स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष जयश्री पांडेय, सचिव पुष्पांजलि देवी, कोषाध्यक्ष राजलक्ष्मी देवी को ग्रामप्रधान श्रीमती मारिया गुप्ता तथा ग्राम पंचायत अधिकारी रामअवध राम द्वारा सुपुर्द किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता ने बताया कि जिन लोगों के पास अभी भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे सामुदायिक शौचालय का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही साथ गांव में यदि शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम होता है‌ तो वहां भी आए हुए लोग सामुदायिक शौचालय का लाभ ले सकते हैं। शासन के आदेशानुसार 24 घंटा सामुदायिक शौचालय खुला रखने का निर्देश है। 

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता, भगवान चौधरी, बरमेश्वर यादव गुड्डू, देवसागर दुबे, मनजी सिंह, टुनटुन यादव, छोटक पांडेय, अर्जुन दुबे आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-नितेश पाठक


No comments