मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 17 दिसंबर 2021 को प्राथमिक विद्यालय नेहता नवानगर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को मनाया गया।कार्यक्रम में गांव के सभी सम्मानित नागरिक सम्मिलित हुए।सभी लोगों ने मिलकर आने वाले चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया। इस बैठक में विद्यालय परिवार के साथ डॉ0 धर्मेंद्र वर्मा, नंद लाल यादव, संदीप प्रसाद, रमाकांत वर्मा, अखिलेश यादव, लल्लू ,बाबू वर्मा ,मुन्ना यादव बड़े लाल, शैलेंद्र यादव ,अविनाश ,शिवनाथ उपेंद्र वर्मा आदि ने भाग लिया। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता क्लब सभा प्राथमिक विद्यालय पंडौली रेवती में भी महिलाओं की एक संगोष्ठी हुई। जिसमें सभी महिलाओं ने मिलकर मतदान के दिन मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि आने वाले चुनाव में वे सभी काम छोड़कर मतदान करने अवश्य जाएंगी। कमपोजिट विद्यालय उदहां में म
तदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कन्या प्राथमिक विद्यालय काजीपुर में बच्चों ने चित्रकला एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया।
रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments