सच्ची लगन एवं अथक परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र : पंकज चतुर्वेदी
रतसर (बलिया):शिक्षा क्षेत्र गड़वार अन्तर्गत पूर्व माध्यिमक विद्यालय शेरवांकला के परिसर में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ब्लाक,मण्डल, जनपद,राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है। प्रतिभा सम्मान समारोह के अन्तर्गत योग,खेल एवं अन्य प्रतिस्पर्धा के विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले आदित्य,अंकित,शालू, अर्चना एवं लव यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सच्ची लगन एवं अथक परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। विशिष्ट अतिथि उत्तर- प्रदेश सरकार द्वारा भोजपुरी सम्मान से सम्मानित कवि वृजमोहन अनाड़ी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का इतिहास जब भी याद किया जाएगा तब आप ही लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगें और फक्र से कहेगें कि मैं इस विद्यालय का छात्र हूं। शिक्षा क्षेत्र गड़वार के संकूल विद्यालय पचखोरा के शिक्षक गण के साथ ही शेरवांकला, धनिधरा, अम्बेडकर नगर,आसन, कुर्थिया व करम्मर के अभिभावक गण भी मौजूद रहे।इस अवसर पर आशुतोष तोमर,शशिकान्त तिवारी, डायट मेन्टर रामयश योगी,शहनबाज खान, अंजनी मुकुल,अजित सिंह,अमित सिंह,उमेश सिंह,राजेश मिश्रा,शाहिद परवेज, दिलीप कुमार, अजय कुमार,शशांक शेखर,अमरीश वर्मा, रविशंकर प्रसाद,प्रेम नारायन वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता पर शंकर कुमार रावत ने अपने वक्तव्य में बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय एवं संचालन नन्दलाल शर्मा ने किया ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments