शराबी द्वारा सरेआम होमगार्ड पर हाथ छोड़े जाने से मची अफरा तफरी
रेवती (बलिया ):स्थानीय बस स्टैंड पर शनिवार की शाम एक शराबी के उत्पात को नियंत्रित करने पहुंचे होमगार्ड पर एक शराबी द्वारा सरेआम हाथ छोड़े जाने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना लाई ।
बताया जाता है कि एक रिक्शा पर तीन लोग नशे की हालत में गायघाट की तरफ जा रहे थे । इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर टाली से रिक्शा में टच हो गया । इस बात को लेकर रिक्शा पर नशे की हालात में सवार शराबियों ने चालक से उलझ कर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देख बस स्टैंड पर ड्यूटी पर मुस्तैद होमगार्ड के दो जवान मौके पर पहुंच तथा मामले को शान्त करने की कोशिश की। इसी दौरान एक शराबी ने सरेआम होमगार्ड पर हाथ छोड़ दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक शराबी को पकड़ लिया जबकि दो धीरे से खिसक कर फरार हो गये । पूछताछ किये जाने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम लाल बहादुर निवासी गांव गायघाट बताया । एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments