प्रधान प्रतिनिधि को मातृ शोक
रेवती (बलिया ):स्थानीय ब्लाक के झरकटहा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शैलेश सिंह की माता मानकी देवी (85) का शुक्रवार को दिन में निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई । स्व. मानकी देवी कुछ दिनों से अस्वस्थ थी । उनका दाह संस्कार टीएस बंधा से सटे नवकागांव सरयू घाट पर किया । मुखाग्नि छोटे पुत्र प्रधान प्रतिनिधि शैलेश सिंह द्वारा दिया गया । इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments