जाने कहां हुआ सर्वसम्मति कोटे की राशन की दुकान का चयन
बलिया दुबहड़ -क्षेत्र के ओझा कछुआ ग्राम पंचायत में रिक्त पड़े राशन की दुकान का आवंटन शुक्रवार को सर्वसम्मति से हो गया ।ज्ञात हो कि विकासखंड दुबहर के ग्राम पंचायत ओझा कछवा के राशन दुकानदार दीनदयाल गोड की मृत्यु के बाद दुकान कई महीनों से रिक्त चल रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत की खुली बैठक में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित राशन की दुकान को दीनदयाल गोड़ के पौत्री प्रीति, पुत्री छोटे लाल गौड़ का आवंटन खुली बैठक में सर्वसम्मति से कर दिया गया । चयन की प्रक्रिया हाथ उठाकर थी।इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रेखा पांडे, सचिव रामअवध राम, एडीओ कृषि संतोष कुमार पांडे, राम बहादुर दुबे, त्रिवेणी दुबे, बालेश्वर दुबे, अभिजीत दुबे, मनोज राम, लालजी यादव, इंदु देवी, सुशील पांडे, जीतलाल वर्मा, किशन साह, मुनीदेवी, मंगल देव पांडे, जनार्दन दुबे, आदि लोग मौजूद रहे। संचालन प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडे उर्फ़ "गबडू" ने किया।
No comments