पुत्र के हत्या के सदमे में मां ने तोड़ा दम, परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुत्र के वियोग में माँ तेतरी देवी ने तोड़ा दम परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़ ।
उल्लेखनीय हैं कि पूर्व जिलापंचायत सदस्य बलबीर सिंह जलेश्वर की विगत सात जुलाई को फिल्मी स्टाइल से गोलियों से भून दिया गया । जब वह सोनबरसा गांव से अपने घर बैरिया आ रहे थे। तब से उनकी कार खड़ी थी बुधवार को उनकी माँ को उसी कार में बैठा कर बलिया लेकर जा रहे थे कि कार देखते हुए उनकी माँ दहाड़े मारने लगी और कार में बैठते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उन्हें लेकर चिकित्सक के यहाँ गए जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया । घर पर ही आधी रात को उनकी मौत हो गई। तेतरी देवी की उम्र 70 वर्ष था वो पूरी तरह स्वास्थ्य थी । किन्तु पुत्र की हत्या के बाद वो भीतर से टूट गई थी।
No comments