Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धर्म परिवर्तन का वीडीओ वायरल करने वाले युवक की पिटाई

 


 रेवती (बलिया )स्थानीय कस्बा के वार्ड नं एक में गत बुधवार को धर्म परिवर्तन के नाम पर लोगो को बरगलाने के मामले में पुलिस द्वारा छानबीन के उपरांत थाने से छोड़े गए आरोपित पक्ष ने घर से अपने घर बुला कर मुहल्ले के अजय गोड़ की यह कहते हुए पिटाई किया कि तुमने ही विडियो वायरल किया है।

घटना के बाद हिन्दु युवा वाहिनी के नगरअध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव व भाजपा नेता भोला ओझा ने सीएचसी रेवती में उपचार कराया।

बताया जाता है कि बुधवार के दिन श्रीवास्तव व ओझा ने विडियो किल्प के साथ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। पुलिस द्वारा जांच कराया गया तो मामला प्रमाणित नही हो पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित विनोद को थाने से छोड़ दिया। आरोप है कि थाने से छूटने के बाद इनका भत्तीजा मुहल्ले के अजय गोंड को पकड़ कर घर लाया तथा विडियो वायरल करने का आरोप लगा कर पिटाई किया।

इस सम्बन्ध में अजय ने बुधवार  की देर सायं पियूष और विशाल के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि उक्त मामले में 323, 504,506 तथा एसी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर शांति भंग की आशंका मे विजय व उसके पुत्र विशाल को 151 में चालान न्यायालय कर दिया ।


पुनीत केशरी


No comments