Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पूर्व विधायक के घर को चोरों ने खंगाला




मनियर, बलिया। सिकंदरपुर से पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक के घर शनिवार को चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़कर लाखों के गहने व नकदी लेकर चले गए है। लखनऊ से शनिवार की  शाम लौटने के बाद पूर्व विधायक कमरों का टूटा ताला और बिखरे सामान देख अवाक रह गए। सूचना पर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी। 











प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर व चौकी प्रभारी तुरन्त उनके घर मिल्की मुहल्ला पहुँच गए और घटना की जानकारी ली। बसपा से पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक 16 दिसंबर को लखनऊ गए थे। शनिवार की शाम करीब 7 बजे के आसपास सिकंदरपुर कस्बा के मिल्की मुहल्ला स्थित अपने आवास पर वापस लौटे तो देखा कि  घर के ताले टूटे हुए है। अंदर जाकर देखा तो सन्न रहे गए। चार कमरों के ताले तोड़ने के बाद अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें रखे कई लाख रुपये के गहने और नगदी लेकर चले गए। जबकि राइफल आदि को  चोरों ने वही बेड पर छोड़ दिया है। घर में इतनी बड़ी चोरी देखकर वह हैरान हो गए। चोरी की सूचना पूरे मुहल्ले में आग की तरह फैल गयी। पूर्व विधायक के घर मे इतनी बड़ी चोरी से हर कोई हैरान था। लोग दहशत में आ गए है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा घर पहुँचकर पूछताछ में जुट गए।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments