Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घर जाते समय बूलेट पलटी युवक की दर्दनाक मौत



हल्दी बलिया। स्थानीय ग्राम सभा में एक ही रात में दो दो दुर्घटनाये होने से पूरा ग्राम सभा मर्माहत है।

बताया जाता हैं कि ग्राम सभा हल्दी के नेम छपरा निवासी शशिकांत तिवारी(23)पुत्र प्रेम शंकर तिवारी अपने हल्दी सहतवार मार्ग पर स्तिथ कटरे से अपने घर बुलेट मोटरसाइकिल से रात्रि 9बजे के करीब घर जा रहे थे कि रास्ते में राव बस्ती के पास मोटरसाइकिल असंतुलित होकर उनके ऊपर ही गिर गई।घटना की जानकारी होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सुचना रात में ही पिता प्रेम शंकर तिवारी को दे दिया गया है।प्रेम शंकर तिवारी कलकत्ता पुलिस में कार्यरत है।मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटा था।दो भाइयों की शादी हो चुकी हैं।मृतक का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।कलकत्ता से माता पिता भी चल पड़े हैं।आते ही अंतिम संस्कार किया जायेगा।उक्त जानकारी बड़े भाई बिट्टु तिवारी ने दिया।


ऊधर हल्दी बगइचा टोला निवासी अजीत पटेल बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा के मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए थे।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया जहाँ घायल अजीत जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहा है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments