अंग्रेजी, कच्ची शराब, बियर व शराब बनाने की सामग्री के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : जयप्रकाश नगर पुलिस ने पूर्वी भवन टोला निवासी अंगद सिंह सोमवार को 20 लीटर अपमिश्रण शराब, कच्ची शराब 120 पाउच, उसके अलावा 8पीएम की चार हाफ बोतल भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब जिसमे 8 पीएम, दबंग सहित अन्य तरह के शराब के अलावा पिटिकरी, यूरिया, नमक, नौसादर व अन्य शराब बनाने के सामग्री के साथ 16 कैन बियर बरामद किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि अंगद सिंह भारी मात्रा में देशी अंग्रेजी शराब व बियर लेकर बिहार जा रहा है। बिना समय गवाए मय फोर्स घेराबन्दी कर आरोपी को शराब के गिरफ्तार कर लिया गया । उसके बताये स्थान पर छापेमारी करने पर कच्ची शराब बनाने में उपयोग में आने वाला नौशादर फिटकरी, नमक व अन्य शराब भारी मात्रा में बरामद की गई। आरोपी 60 आबकारी अधिनियम व भादवी की धारा 272, 273 के तहत न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।
No comments