Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फोटो बनवाने गई युवती को दुकानदार ने बनाया बंधक


 


मनियर बलिया:क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम  फोटो स्टेट की दुकान में फोटो बनवाने  छोटी बच्ची को साथ लेकर गयी नाबालिग लड़की को दुकान मे घुसा कर  दुकानदार ने  जबरदस्ती दरवाजा बंद कर कुन्डी लगा दी। साथ गई छोटी  लड़की ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने डायल 112 को बुलाकर दुकान संचालक को थाने लाई। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी बुधवार को सुलह समझौता कराकर छोड़ दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी नाबालिग लड़की  एक छोटी लड़की के साथ मंगलवार की शाम साथ लेकर  फोटो बनवाने के लिए फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंची। बताया जाता है कि  दुकानदार ने छोटी बच्ची को खदेड़कर उक्त नावालिक  लड़की को जबरजस्ती अपनी दुकान के अंदर बंद कर दिया। खदेड़ी गई लड़की आपबीती बात अपने घर पहुंच परिजनों को बताई।  आनन फानन में छोटी  लड़की के साथ  परिजन दुकान पर पहुंचे ।व  दरवाजा खुलवाना चाहा। लेकिन दुकानदार के दरवाजा नही  खोलने पर परिजन डायल 112 पर सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर दुकानदार व लड़की को बाहर निकाल कर दुकानदार को  थाने लाई। वहीं लड़की को परिजनों को सौंप दिया। बुधवार को दिनभर चली बहस के बाद शाम को समझौता करा दिया गया ।


रिपोर्ट : - राममिलन तिवारी

No comments