बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
गड़वार(बलिया):पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नैय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को स्थानीय पुलिस द्वारा शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है।पुलिस ने चोरी की मोटर
साइकिल भी चोर के पास से बरामद की है। एसआई फूलचंद यादव रविवार को सुबह हमराहियन के साथ थाना क्षेत्र के चोगड़ा चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की तलाशी में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर चोगड़ा की तरफ आ रहा है।इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा चोगड़ा पियरहीं मार्ग पर पहुंचकर तिराहे पर बने मंदिर का आड़ लेकर इंतजार करने लगे।थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया।मुखबिर इशारा करके बताया कि यही व्यक्ति है और वहाँ से हट गया।समीप आने पर पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बाइक घुमाकर भागने लगा।तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने अपना नाम राजाकुमार गोंड पुत्र स्व.रामभजन गोंड निवासी रतसर खुर्द बताया और स्वीकार किया कि उसने करीब ढाई महीने पहले यह मोटर साईकिल जिला अस्पताल बलिया से चुराया था।पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाई पूर्ण कर गिरफ्तार चोर को न्यायालय चालान कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई फूलचंद यादव,हे.का.संदीप कुमार यादव,का.शत्रुध्न यादव व उमेश साहनी रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments