भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में शहीद हुए अपने कार्यकर्ताओं का श्रद्धाजली अर्पित की
मनियार (बलिया) क्षेत्र के गंगापुर में बने शहीद स्मारक पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी किसान
सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व में शहीद हुए अपने कार्यकर्ताओं का श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि सन् 1949 में बीस गुनवा लगान के वसुली खिलाफ चल रही सभा में तत्कालीन सरकार ने पुलिस से गोलियां चलवाई। जिसमें हमारे पार्टी के जवान कामरेड दुखी, का० साधु, का० देवनारायण पाठक व का० रामकिशुन वर्मा हंसते हंसते गोली खाकर अपनी जान गंवा दी। शहीद हुए कार्यकर्ताओ की यादे हमेशा खलती रहेगी । इस मौके पर उप्र किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय, खेमयू के नेता रामराज वर्मा, श्यामशरण चौहान, श्रीराम राज, राजनाथ पासवान, विजय राम, राम प्रवेश आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के सपनों को साकार बनाने के लिए संकल्प लिया।
रिपोर्ट : - राममिलन तिवारी
मनियर बलिया क्षेत्र के गंगापुर में बने शहीद स्मारक पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व में शहीद हुए अपने कार्यकर्ताओं का श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि सन् 1949 में बीस गुनवा लगान के वसुली खिलाफ चल रही सभा में तत्कालीन सरकार ने पुलिस से गोलियां चलवाई। जिसमें हमारे पार्टी के जवान कामरेड दुखी, का० साधु, का० देवनारायण पाठक व का० रामकिशुन वर्मा हंसते हंसते गोली खाकर अपनी जान गंवा दी। शहीद हुए कार्यकर्ताओ की यादे हमेशा खलती रहेगी । इस मौके पर उप्र किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय, खेमयू के नेता रामराज वर्मा, श्यामशरण चौहान, श्रीराम राज, राजनाथ पासवान, विजय राम, राम प्रवेश आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के सपनों को साकार बनाने के लिए संकल्प लिया।
रिपोर्ट : - राममिलन तिवारी
No comments