Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों संग की बैठक

 



बलिया: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली। विशेषकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में पूछताछ की।


जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, उसको प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। थाना प्रभारियों को पाबंदी आदि शांति व्यवस्था से से संबंधित तैयारी पूरी कर लेने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सभी एसडीएम, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments