जाने कहां सूचना अधिकार अधिनियम की उड़ रही धज्जियां
हल्दी।विकास खंड बेलहरी के हल्दी ग्राम पंचायत अंतर्गत हांसनगर निवासी एक व्यक्ति ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा6(1) के तहत हल्दी ग्राम सभा के एक सड़क निर्माण से संबंधित जानकारी तीन माह पूर्व मांगा था लेकिन अब अभी तक उसे नहीं मिला।तो पीड़ित ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर सूचना दिलाने का मांगा है।
विकास खंड बेलहरी के हांसनगर निवासी रंग नाथ राय ने 29 सितंबर 2021 खंड विकास अधिकारी बेलहरी के नाम 10 रुपया देकर पूछा है कि हल्दी ग्राम सभा के मदन राय के घर से विशु राय के घर तक सड़क में आज से पूर्व जो कार्य हुआ है।उसका पूर्ण विवरण व लागत का देने का मांग खंड विकास अधिकारी से किया था।न मिलने पर पुनः तीन नवंबर2021 को स्मरण पत्र दिया।बावजूद विभाग ने अभी तक सूचना उपलब्ध नहीं कराया।तो मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है, साथ ही उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट - एस० के० द्विवेदी
No comments