ठंड को देखते हुए असहायों की मदद को उठे हाथ
रेवती (बलिया ):ठंड के साथ गरीब तबके लोगो को विपरित परिस्थितियों से रूबरू होना पड़ रहा है । ऐसे में जरूरत मंदों की मदद के लिए धीरे धीरे लोगों के हाथ उठने लगे है। स्थानीय ब्लाक के चौबे छपरा ग्राम सभा की प्रधान सुनैना तिवारी ने पांच दर्जन असहाय व जरूरत मंद महिलाओं के बीच कंबल वितरित किया । इस दौरान लेखपाल राम प्रताप राम , ग्राम पंचायत सेकेटरी रमेश राम , पूर्व प्रधान विरेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments