एस डी एम व प्रधान ने असहायों को दिये कंबल ----- एक हजार से अधिक जरूरत मंदो को वितरित हुआ कंबल
रेवती (बलिया ):असहाय व जरूरत मंदो की सेवा करना सेवा मानवता की सच्ची सेवा करने के समान है। उपर्युक्त बाते एस डी एम बैरिया अभय सिंह ने कही। वे विकास खंड रेवती के छेरडीह ग्राम सभा में रविवार को ग्राम प्रधान ममता सिंह के सौजन्य से आयोजित कंबल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से असहायों की मदद में इस तरह आगे आने का अनुरोध किया । इस मौके पर एस डी एम व प्रधान द्वारा एक हजार से अधिक असहायों व जरूरत मंदो को कंबल वितरित किया गया । इसके पूर्व उनहोंने समारोह का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया । प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने मुख्य अतिथि एस डी एम सहित अन्य विशिष्ट लोगों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । इस दौरान मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी रमेश कुमार , राजीव सिंह , एस एच ओ रामायण सिंह , सिकंदर सिंह, दिल राज सिंह, संतोष सिंह, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, विपिन राम ,आदि मौजूद रहे । अंत प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने समस्त आगंतुकों व उपस्थित लोगो के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।
पुनीत केशरी
No comments