स्कार्पियो की आंधी में उड़ी तूफानी की जिंदगी
बलिया। यूपी के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवारी मार्ग स्थित रामपुर गेट के समीप गुरुवार की दोपहर स्कार्पियो एवम बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी वही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी तूफानी राजभर 25 वर्ष पुत्र बनारसी बाइक से रसड़ा बैंक का कागज ले के जा रहा था की रसड़ा की तरफ से आ रही स्कार्पियो से टक्कर हो गयी। जिससे तूफानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तूफानी अपनी माँ पार्वती देवी को लेकर रसडा बैक गया था। कोई कागज घर छूट गया था उसी कागज को लेकर पुनः रसड़ा जा रहा था। मा बाप का एकलौता पुत्र तूफानी की मौत पर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। तूफानी लखनऊ में लिटी चोखा के दुकान में काम करता था। पिता का इलाज कराने के लिए लखनऊ से आया हुआ था। दो पुत्री एक पाँच वर्ष एवम तीन वर्ष की पुत्रियों के साथ उसकी पत्नी प्रतिभा मायके में थी जो गर्भवती है। मौत की खबर सुनकर पत्नी एवम बच्चों की रोते विलखते देख हर किसी की आँखे नम हो जा रही थी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments