जिला पंचायत सदस्य के दरवाजे पर चढ़कर किया फायरिंग, स्कार्पियो का शीशा तोड़ा मुकदमा दर्ज
हल्दी बलिया।स्थानीय गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के दरवाजे पर मंगलवार की शाम करीब दो दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया। उनकी स्कार्पियो पर ताबडतोड कई राउंड फायरिंग की उसमें न मिलने पर गाड़ी के शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।इस मामले ने पुलिस ने दो नामजद समेत15-20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
हल्दी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु उपाध्याय ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही अंकित सिंह पुत्र मंटू सिंह व पंकू सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह सहित20 अज्ञात लोग मंगलवार की शाम हथियार व लाठी डंडे के साथ दरवाजे पर चढ़ गए।और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।हम लोग डरकर घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।जब कोई नहीं मिला तो उन लोगों ने मेरी स्कार्पियो को लाठी डंडे से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया।इस दौरान जान से मारने की नियत से फायरिंग की और तमंचा लहराते हुए निकल गए।हिमांशु की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धारा के साथ मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर में हल्दी स्थित पुरानी बाजार में हिमांशु के छोटे भाई व पंकू सिंह के बीच मारपीट हुई थी।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments