फेसबुक पर गाना पोस्ट करने को लेकर हुई मार पीट में तीन घायल
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के देवपुर मठिया में फेसबुक पर गाना पोस्ट करने को लेकर सोमवार की सुबह हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि एक पक्ष फेसबुक एक गायक का गाना अपलोड किया था । जिसका दूसरे पक्ष ने कड़ा एतराज किया । इसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के 48 वर्षीय तारकेश्वर पाण्डेय,18 वर्षीय गोलू पाण्डेय व 50 वर्षीय मोहन पाण्डेय घायल हो गए।घायल पक्ष ने स्थानीय थाने में वशिष्ठ नगर प्लाट के बृजेश यादव,साधु यादव, गुड्डू यादव, अमरजीत यादव, संजीत यादव पांच लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया है । तारकेश्वर पांडेय को गंभीर चोट के चलते रेफर बलिया तथा शेष घायलो का उपचार सीएचसी रेवती पर कराया गया । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments