दवाओं के दुकानों से आठ नमूने लिये
बलिया। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने शुक्रवार को कई दवाओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 8 दवाओं के नमूने गये और कागजातों की जांच की गयी।
श्री दीप ने भारत मेडिकल हाल व पीयूष मेडिकल एजेन्सी विशुनीपुर से आठ दवाओं के नमूने लिये गये। वही शारदा मेडिकल विशुनीपुर, निशा मेडिकल, वेद मेडिकल पटखौली का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा के खरीद व अन्य कागजातों की जांच की और जरूरी निर्देश दिये गये। बताया कि लिये गये दवा के नमूने के जांच के लिये भेजा जायेगा। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित थे।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments