Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चार और अभियुक्त हुए जिला बदर




बलियाः जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत चार लोगों को छह महीने के लिए जिला बदर किया है। 

जिलाधिकारी ने जिन लोगों को जिला बदर किया है उनमें बृजलाल पुत्र मुखलाल निवासी गाजीपाकड थाना सिकन्दरपुर, मिलन पुत्र जवाहर प्रसाद थाना बांसडीह, पप्पू यादव पुत्र राजनरायण यादव निवासी भरखरा थाना सुखपुरा, विशाल सिंह उर्फ विक्की पुत्र स्व0 केशव सिंह निवासी महरेव थाना चितबडागांव शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने   सुफिया खातुन पत्नी नेसार अहमद सा0 कुण्डैल नियामतअली थाना उभांव, मुकेश तिवारी पुत्र जलेश्वर तिवारी निवासी मलिकपुरा मझौवा थाना हल्दी का वाहन गोवध अधिनियम के अंतर्गत जप्त करने की कार्रवाई की है।

No comments